Thursday, June 1, 2023
Homeদেশबढ़ती जा रही कुलदीप बिश्नोई की मुश्किलें, संदिग्ध हालात में पीए की...

बढ़ती जा रही कुलदीप बिश्नोई की मुश्किलें, संदिग्ध हालात में पीए की मौत

 

दिल्ली- पहले आयकर विभाग की रेड फिर बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई और अब कुलदीप बिश्नोई के निजी सचिव की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत. कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार सरकारी एजेसियों का शिकंजा बिश्नोई पर कसता जा रहा है. कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद गुरुग्राम में उनके होटल ब्रिस्टल को आयकर विभाग की बेनामी प्रोहेबिशन यूनिट ने अटैच किया गया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पीए शिवकुमार की आत्महत्या की आशंका जताई है.

मंगलवार को गुरुग्राम में उनके होटल ब्रिस्टल को आयकर विभाग की बेनामी प्रोहेबिशन यूनिट ने अटैच किया था. जिससे हरियाणा की सियासत में हलचल पैदा हो गई थी. गुरुग्राम के एमजी रोड पर स्थित ब्रिस्टल होटल

की संपत्ति का स्वामित्व ब्राइट स्टार होटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर है. इस कंपनी में 34 फीसदी शेयर एक फ्रंट कंपनी के नाम पर है जो संयुक्‍त अरब अमीरात से ऑपरेट होती है. जांच में सामने आया है कि ये बेनामी संपत्ति कुलदीप बिश्‍नोई और चंद्र मोहन की है. इससे पहले आयकर विभाग की टीमों ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल समेत कुलदीप के 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी. बहरहाल कुलदीप बिश्नोई के निजी सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी है.

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular