Sunday, June 4, 2023
Homeরাজ্যप्रशासन ने रोकी नाबालिग लड़की की शादी

प्रशासन ने रोकी नाबालिग लड़की की शादी

सोनीपत के मलहा माजरा गांव में नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है… नाबालिग लड़की के रिश्तेदार उसकी शादी करा रहे थे… लेकिन मामले की सूचना प्रशासन को लग गई… जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और नाबालिग शादी को रुकवा दिया…

vlcsnap 2019 11 28 19h41m53s305

दरअसल भैंसगांव की लड़की की शादी उसके रिश्तेदार के यहां मलहा माजरा गांव में की जा रही थी… भैंसगांव में परिवार की किसी से आपसी रंजिश बताई जा गई… लड़की के परिवार वालों का कहना है कि विरोधी पक्ष लड़की की शादी न करने को लेकर धमकियां भी दे रहा था… जिसके चलते उन्हें शादी जल्दी करनी पड़ रही है….

vlcsnap 2019 11 28 19h42m02s022

वहीं इससे पहले शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी… बारात भी आ चुकी थी.. इसी बीच प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए… और बाल विवाह कानून के तहत नाबालिग की शादी को रुकवा दिया.. प्रोटेक्शन अधिकारी भानु गॉड ने बताया कि परिजनों को समझाया गया है कि लड़की के बालिग होने के बाद ही उसकी शादी की जाए

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular