Sunday, June 4, 2023
Homeরাজ্যरेवाड़ी में 20 से 24 साल के 5 बदमाश गिरफ्तार

रेवाड़ी में 20 से 24 साल के 5 बदमाश गिरफ्तार

धारूहेड़ा पुलिस ने बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रचते 4 बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन और चोरी की पोलो कार बरामद की है. पकड़े गए सभी बदमाश फरीदाबाद के रहने वाले हैं.

vlcsnap 2019 11 26 17h08m33s45

इन पर प्रदेश के अलग-अलग थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चेन स्नेचिंग और मारपीट के अनेक मामले दर्ज हैं. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि कल धारूहेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मीरपुर में यूनिवर्सिटी रोड पर एक पोलो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और कार में कुछ युवक फंसे हुए हैं. सूचना के आधार पर मौके पर पहुँची. पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला. शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो एक के पास पिस्टल, दूसरे के पास से देसी कट्टा और एक मैगजीन के साथ-साथ 13 जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की. पता चला कि सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

vlcsnap 2019 11 26 17h07m36s221

ये लोग अधिकांश वारदातों को धारूहेड़ा और उसके साथ लगते राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ यानी दिल्ली-जयपुर रोड पर अंजाम दिया करते थे। बदमाशों के पास से कसैला थाना क्षेत्र से लूटी गई पोलो कार भी बरामद की गई है. कुछ दिन पूर्व इन्होंने फरीदाबाद में भी एक शख्स पर फायरिंग की थी जिसमें यह वांछित चल रहे थे. पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर पांचवे बदमाश को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. इन सबकी उम्र 20 से 24 वर्ष है.

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular