Thursday, March 30, 2023
Homeরাজ্যकुख्यात गैंगस्टर सूखा काहलों के 3 गुर्गे गिरफ्तार

कुख्यात गैंगस्टर सूखा काहलों के 3 गुर्गे गिरफ्तार

पंचकूला/मृणाल लाला: कुख्यात गैंगस्टर सूखा काहलों के 3 गुर्गे हथियार सहित गिरफ्तार किये गये हैं। क्राइम ब्रांच पंचकूला ने आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है, इन तीनों आरोपियों को पंचकूला सेक्टर 5 के पास से गिरफ्तार किया गया है, ये तीनों एक कार में सवार थे

vlcsnap 2020 08 20 15h58m11s018 vlcsnap 2020 08 20 15h57m45s364

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से 6 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। जानकारी के मुताबिक पंचकूला में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ये तीनों आरोपी पहुंचे थे, पकड़े गए तीनों आरोपी गैंगस्टर सूखा काहलों गैंग के गुर्गे बताए जा रहे हैं।

vlcsnap 2020 08 20 15h58m33s983 vlcsnap 2020 08 20 15h57m30s053

पंचकूला पुलिस के ACP राजकुमार कौशिक ने कहा कि इन अपराधियों पर और भी कई जगहों पर मामला दर्ज है। सभी आरोपियों को आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, रिमांड के दौरान अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular