Saturday, June 10, 2023
Homeরাজ্যबाइक चोर गिरोह के 4 गिरफ्तार, दो मोटरसाइलिक बरामद

बाइक चोर गिरोह के 4 गिरफ्तार, दो मोटरसाइलिक बरामद

ऐलनाबाद/नरेश सोनी: शहर में आए दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है और उन से दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए उन चारों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं का भी पता लगाया जा रहा है

vlcsnap 2020 09 17 13h19m12s162

थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया वार्ड नंबर 17 निवासी सुनील व अशोक को गिरफ्तार किया है वार्ड नंबर 16 निवासी विजय उर्फ रवि को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की है  इन लोगों ने गत 28 तारीख को एक बाइक चोरी की घटना को स्वीकार किया है वह बाइक भी बरामद कर लिया गया है एक अन्य चोर वार्ड नंबर 6 निवासी पंजाब  उर्फ पंजाबी को भी गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से भी एक बाइक बरामद किया गया है

vlcsnap 2020 09 17 13h19m30s127

थाना प्रभारी ने बताया के इनके अन्य साथी अभी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है उनसे पूछताछ में चोरी की अन्य घटनाएं भी सुलझ सकती हैं पुलिस ने सीआईए स्टाफ की सहायता से दो अन्य लोगों को काबू किया है जिनसे 25 किलो चूरापोस्त भी बरामद किया गया है

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular