Tuesday, March 21, 2023
Homeরাজ্যसुशांत सिंह मौत मामला: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के घर पहुंच सकती है...

सुशांत सिंह मौत मामला: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के घर पहुंच सकती है CBI

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के घर पहुंच सकती है। सुशांत सिंह के पिता के के सिंह से पूछताछ करने सीबीआई की टीम किसी भी वक्त फरीदाबाद पहुंच सकती है, क्योंकि सुशांत के पिता अभी फरीदाबाद में अपने दामाद यानी कमिश्नर ओपी सिंह के घर पर हैं।

vlcsnap 2020 08 10 14h00m46s832

सीबीआई इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत के पिता से पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड कर सकती है सुशांत के जीजा आईपीएस ओपी सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हैं, और उनके पिता अभी वहीं पर ठहरे हुए हैं।

खबर ये भी है कि सुशांत की बहन रानी का भी बयान सीबीआई दर्ज कर सकती है, सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।

सीबीआई के एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में टीम सुशांत के पिता के के सिंह का बयान दर्ज करेगी।

बता दें कि हाल ही में सीएम मनोहर लाल खट्टर सुशांत सिंह के बहन यानी पुलिस कमिश्नर के घर फरीदाबाद पहुंचे थे, और उन्हें सांत्वना दी थी।

सुशांत के पिता को मिलेगा न्याय-मनोहर

 

 

https://www.facebook.com/IndiaNewsHaryanaitv/videos/908947092934379/?t=247

 

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular