Thursday, March 30, 2023
Homeরাজ্যकृषि अध्यादेश के पक्ष में 40 गांव के किसान, ट्रैक्टर रैली निकालकर...

कृषि अध्यादेश के पक्ष में 40 गांव के किसान, ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार का समर्थन

उकलाना: जहां एक ओर विपक्षी पार्टियां सरकार द्वारा किसानों के लिए जारी किये गये अध्यादेश का विरोध कर रही है। वही हिसार के लघुसचिवालय  में किसान उत्पादक संघ प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले हिसार जिले के करीब 40 गांव के किसानों ने अध्यादेश का समर्थन देते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और अपील की कि सरकार तीनों अध्यादेश को कानून के रूप में किसानों के बीच में जल्द से जल्द लाएं। ज्ञापन देने से पहले किसानों ने हिसार में  ट्रेक्टर रैली निकाली।

vlcsnap 2020 09 17 12h08m10s102 vlcsnap 2020 09 17 12h07m57s210

इस दौरान हिसार जिले के रायपुर गांव के किसान सुंदरसिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए पेश किया गए 3 अध्यादेश से किसानों को कोई नुकसान नहीं है।बल्कि इन अध्यादेशों से किसानों को सीधा फायदा होगा।

vlcsnap 2020 09 17 12h09m05s114 vlcsnap 2020 09 17 12h08m05s41

उन्होंने कहा कि नए कानून के मुताबिक किसान देश में कहीं भी अपने अनाज को बेच सकते हैं तथा नए अध्यादेशों में अनुबंध खेती के अच्छे नियम बनाकर किसानों को सुरक्षित किया है। वहीं कृषि व्यापार के फलने-फूलने में मदद मिलेगी,आवश्यक वस्तु अधिनियम में छूट दी गई है। सरकार की निगरानी में किसानों से अनाज लिया जाएगा। जिससे किसानों के साथ धोखाधड़ी कम होने की संभावनाएं बनेगी।।

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular