Friday, June 2, 2023
Homeরাজ্যधर्मनगरी में कला और संस्कृति का 'महोत्सव', देखिए अद्भुत तस्वीरें

धर्मनगरी में कला और संस्कृति का ‘महोत्सव’, देखिए अद्भुत तस्वीरें

kkr1

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव इस वक्त अपने शबाब पर है. देश विदेश से हजारों लोग मेले में पहुंच रहे हैं. मेले में संस्कृति और धर्म का अनोखा संगम भी दिख रहा है कला और प्रतिभा के अद्भुत रंग भी दिखाई दे रहे हैं

kkr3

धर्मनगरी के गीता महोत्सव में कला और संस्कति का अनोखा संगम दिखाई दे रहा है. विश्वास और सौहार्द की अद्भुत तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. लोक कला और लोकनृत्य के अद्भुत नजारे मन मोह ले रहे हैं. गीता महोत्सव में सैकड़ों ऐसी तस्वीरें हैं जो अपने आप में अद्भुत हैं. अबकी बार ये मेला सहूलियतों और सुविधाओं का मेला है.

kkr5

गीता महोत्सव में शिल्पकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस महोत्सव में देश और प्रदेश से वो लोग पहुंचे हैं, जिन्हें शिल्पकला के लिए कई बार अवार्ड मिल चुके हैं. ये शिल्पकार महोत्सव में अपनी कला से चार चांद लगा रहे हैं. किसी की पेंटिंग वाटर प्रूफ है, तो किसी की पेंटिंग स्क्रैच प्रूफ है.

kkr4

अबकी बार गीता महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडर भी रोमांच की वजह बना है. लोग पैराग्लाइडिंग का आनंद ले रहे हैं. इसकी उड़ान के लिए बकायदा अंबाला एयर फोर्स एटीसी और डीसी से आज्ञा ली गई है

kkr2

गीता महोत्सव में प्रकृति के खूबसूरत नजारे हैं तो संस्कृति की छटा भी बखूबी दिखाई देती है. महोत्सव में कोई समाज को संदेश दे रहा है तो कोई अपनी कला दिखा रहा. विदेशी मेहमान भी महोत्सव के रंग में रंग चुके हैं. अबकी बार इस धार्मिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक मेले में सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य का भी संगम है. ये महोत्सव इतना आलीशान है की इसकी यादें लोगों के जहन में सालों तक रहेंगी.

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular