Thursday, March 30, 2023
Homeরাজ্যतेजधार हथियारों के साथ झड़प, 4 घायल, 11 गिरफ्तार

तेजधार हथियारों के साथ झड़प, 4 घायल, 11 गिरफ्तार

सिरसा/अमर सिंह ज्यानी

सिरसा में दो पक्षों के बीच झड़प में 4 चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सिरसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग मालिक विजय अरोड़ा और संचालक अमित कुमार के बीच जिम में पिछले दिनों पानी की समस्या को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया था. विवाद यहां तक बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

ynr fight

इस झड़प में एक प्रत्यक्षदर्शी को भी इन लोगों ने नहीं बख्शा, उस पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

ynr fight.PNG3

बिल्डिंग  मालिक विजय अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अमित कुमार को अपनी बिल्डिंग किराए पर दी हुई है. अमित कुमार काफी समय से इमारत में जिम चला रहा है। कोरोना काल के कारण लॉक डाउन के दौरान सरकार ने जिम को खोलने की अनुमति नहीं दी लेकिन उनकी बिल्डिंग में शोरूम का संचालन करने वाले व्यक्ति ने उनको शिकायत दी कि अमित कुमार ने जिम में से पानी को बंद कर दिया है, जिससे शोरूम में पानी की किल्लत हो रही है. इसके बाद इमारत के मालिक विजय अरोड़ा ने अमित कुमार को फोन करके पानी खोलने के लिए कहा तो अमित कुमार बदतमीजी करने लगा।

ynr fight.PNG2ynr fight.PNG4

विजय अरोड़ा ने बताया कि अमित कुमार ने उन्हें चाबी लेने के लिए जिम में बुलाया, जहां अमित कुमार ने साथियों के साथ मिलकर उन पर और उनके रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया। विजय अरोड़ा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरे पक्ष के सदस्य राजू प्रधान ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जिम बंद है, इसके बाद भी इमारत मालिक किराया देने का दवाब बना रहा था. बिल्डिंग  मालिक को 30 हजार रुपए किराया दे भी दिया गया लेकिन बिल्डिंग  मालिक ने साथियों सहित जिम संचालक और उनके साथियों पर हमला कर दिया जिसके बचाव में झड़प तेज हो गई.

उन्होंने कहा कि जिम का अग्रीमेंट हुआ है जिसके बावजूद मालिक द्वारा जिम को खाली करने का दवाब बनाया। राजू प्रधान ने कहा कि जब तक अग्रीमेंट है तब तक जिम की जगह रहेगी। जिम पर कब्ज़ा करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस झड़प में  बिल्डिंग मालिक और उनके साथियों के खिलाफ  भी कार्रवाई होनी चाहिए।

ynr dsp

सिरसा के डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि इस झड़प में 4 लोग घायल हुए हैं और 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

ynr main

प्रत्यक्षदर्शी गौरव ने बताया कि जिम में झगड़ा हो रहा था जिसे देखने के लिए वे कुछ देर के लिए वहां रुके लेकिन कुछ लोगों ने उनपर हथियारों से हमला कर दिया जिससे उनको काफी चोट लगी है। गौरव ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular