Tuesday, March 21, 2023
Homeরাজ্যफरीदाबाद के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के छात्रों के लिए राहत की खबर

फरीदाबाद के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के छात्रों के लिए राहत की खबर

फरीदाबाद/नरेंद्र शर्मा:

फरीदाबाद में सबसे पुराने और बड़े पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के हजारों छात्रों के लिए राहत की खबर आने वाली है और वह यह है कि उन्हें अब महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे. नेहरू कॉलेज को हाल ही में बनाई गई गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनाया जाएगा.

1565085078IMG 20190806 WA0007

प्रिंसिपल ओम प्रकाश रावत ने पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक नरेंद्र गुप्ता के पास अपनी समस्याएं, जिसके बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने जल्द ही नई बनी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का पार्ट बनाना का आश्वासन दिया. गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करके छात्रों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे.

vlcsnap 2020 07 28 10h58m17s435

पौधारोपण को लेकर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यहां पर पिछले वर्ष जो पौधे लगाए थे उनकी भी अच्छे से देखरेख की गयी है. और आज जो पौधे लगाए हैं उम्मीद है इनकी देखरेख भी वैसे ही की जाएगी.vlcsnap 2020 07 28 10h58m39s197

इसके साथ-साथ कॉलेज की नई बन रही बिल्डिंग के निर्माण में तेजी लाने का भी काम किया जाएगा. कॉलेज के चारों तरफ की बाउंड्री वॉल को ऊंचा करवाने के लिए जल्द ही ठेका दिया जाएगा जिससे बाहरी असामाजिक तत्व कॉलेज में प्रवेश ना कर सकें.

 

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular