Saturday, June 10, 2023
Homeরাজ্য2-17 अक्टूबर तक हरियाणा सरकार मनाएगी स्वच्छता पखवाड़ा

2-17 अक्टूबर तक हरियाणा सरकार मनाएगी स्वच्छता पखवाड़ा

चंडीगढ़/विपिन परमार: महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक हरियाणा सरकार प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाने जा रही है जिसके लिए सभी मंत्री और विधायकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस अभियान की शुरुआत सीएम मनोहर लाल पंचकूला से करेंगे, इस दौरान पूरे हरियाणा को साफ किया जाएगा नालियां गलियां सीवरेज और सड़कें सभी साफ की जाएंगी जिसमें तमाम विभाग मिलकर काम करेंगे।

vlcsnap 2020 10 01 20h06m47s17 vlcsnap 2020 10 01 20h06m43s223

स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए स्वच्छ हरियाणा एप भी लॉन्च की गई है, इस एप में कोई भी व्यक्ति किसी भी निगम या पालिका क्षेत्र की गंदगी सड़क नाली की तस्वीर भेज सकता है, तस्वीर मिलने के 3 घंटे के अंदर उस गंदगी को साफ किया जाएगा

vlcsnap 2020 10 01 20h06m28s64 vlcsnap 2020 10 01 20h06m47s17

प्रावधान ये भी रखा गया है कि अगर कोई जिम्मेदार व्यक्ति 3 घंटे में सफाई नहीं करता है तो उसके अकाउंट से 50 रुपये प्रति दिन एक इवेंट का जुर्माना वसूला जाएगा। इसी तरह ख़राब ट्यूबलाइट और बल्ब की फ़ोटो डालने पर 3 घंटे में उसे बदला जाएगा

vlcsnap 2020 10 01 20h06m59s130 vlcsnap 2020 10 01 20h06m53s70

प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के लिए विभाग ने बैकअप टीमें बनाई हैं.. गंदगी को साफ करने के बाद स्वच्छता की तस्वीर एप पर दोबारा डाली जाएगी।  स्वच्छता फखवाड़ा के तहत सभी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिकाओं द्वारा स्वच्छ हरियाणा स्वच्छ भारत संपन्न भारत पर वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया जाएगा

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular