Thursday, March 30, 2023
Homeরাজ্যओम प्रकाश धनखड़ पर कुलदीप वत्स ने कसा तंज, वे बड़े नेता...

ओम प्रकाश धनखड़ पर कुलदीप वत्स ने कसा तंज, वे बड़े नेता हो गए हैं तो किसानों के लिए कुछ करें

झज्जर/जगदीप राज्याण

 

कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पर तंज कसते हुए कहा कि ओमप्रकाश धनखड़ अब बड़े नेता हो गए हैं और उनके पास पावर भी है. उन्हें भी किसानों की भलाई के लिए कुछ करना चाहिए. अगर ओपी धनखड़ ऐसा करते हैं तो कुलदीप वत्स उनका भी धन्यवाद करेंगे.

vlcsnap 2020 08 22 15h37m30s736

जलभराव की समस्या को लेकर बादली विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स अहरी, खूडडन, छपार, नयोला, सुरेहती, सिलाना समेत दर्जन भर से ज्यादा गांव के दौरे पर थे. विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि इस बार वे  विधानसभा में किसानों को लेकर आवाज बुलंद करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर जलभराव से खराब हुई किसानों की फसलों के मुआवजे को लेकर बात करेंगे. ताकि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हो सके.

vlcsnap 2020 08 22 15h37m40s640

स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि बादली विधानसभा के अधिकतर गांवों में भारी बरसात के कारण किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं और प्रशासन व सरकार की तरफ से जल निकासी के लिए कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं. विधायक ने मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों के खेतों में जमा पानी की निकासी के लिए समाधान करें।

vlcsnap 2020 08 22 15h37m47s468

इस मौके पर सभी किसानों से बारीकी से उनकी खराब हुई फसलों को लेकर मंत्रणा की उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही समस्या का समाधान निकलवाएंगे।

 

 

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular