Tuesday, March 21, 2023
Homeরাজ্যकैथल में गुंडागर्दी, मामूली बात पर महिला की हत्या

कैथल में गुंडागर्दी, मामूली बात पर महिला की हत्या

कैथल: बीती रात जनकपुरी कॉलोनी में रह रहे एक परिवार की महिला को कुछ लोगों ने रात के उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वह रात को सो रही थी बताया जा रहा है कि उसके सर पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई।

vlcsnap 2020 08 09 12h19m22s311

मृतिका के बेटी ने कहा कि जो आरोपी है वह घर के सामने ही गाड़ी ठीक करने का काम करता है और वह गाड़ी लेकर आ रहा था जिसने घर के आगे बने रैंप पर चढ़ा दी इससे परिवार के एक सदस्य ने गुस्से में आकर उसको कुछ बातें बोल दी उस समय तो वह आरोपी उनसे माफी मांग कर चला गया लेकिन शाम को वह लगभग 15 लोगों के साथ उनके घर पहुंचा और मृतक महिला से कहने लगा कि अपने बेटे को बाहर भेजो उससे बात करनी है लेकिन महिला ने उसको बाहर नहीं भेजा और वह लोग उसमें वहां से चले गए।

vlcsnap 2020 08 09 12h19m11s031

जब परिवार वाले सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि महिला के नीचे चारपाई पर खून पड़ा है और महिला की भी मौत हो चुकी है उन्होंने मौके पर पुलिस को बुलाया पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर बुलाई मामले की पुलिस जांच कर रही है शव को कैथल के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular