Saturday, June 10, 2023
Homeরাজ্যपराली जलाने के मामले की कृषि विभाग की टीम कर रही जांच,...

पराली जलाने के मामले की कृषि विभाग की टीम कर रही जांच, 3 दिन में 6 जगहों पर पराली जलाने की घटना

टोहाना/सुशील सिंगला: कृषि विभाग टोहाना को पिछले 3 दिनों में हरसेक से 6 लोकेशन ऐसी मिली हैं कोई जहां पराली को जलाया गया है। कृषि अधिकारी कहा कि कृषि विभाग ग्राम स्तर और ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाकर जांच कार्य में जुटा हैं। जांच में दोषी किसानों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है और एफ आई आर भी दर्ज करवाई जा सकती है

vlcsnap 2020 09 30 13h01m24s100 vlcsnap 2020 09 30 13h00m36s120

कृषि विभाग टोहाना के एसडीओ मुकेश मेहरा ने बताया कि इन दिनों जिला उपायुक्त के द्वारा धारा 144 लगाई गई है जिसके तहत कोई भी किसान अपने खेतों में पराली को नहीं जला सकता कृषि विभाग के द्वारा जहां जागरूकता कार्यक्रम इस बारे में चलाए जा रहे हैं वहीं ब्लॉक स्तर पर में ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है जिसके द्वारा पराली जलाने की घटनाओं पर निगाह रखी जा रही है

vlcsnap 2020 09 30 13h01m14s0 vlcsnap 2020 09 30 13h00m24s8

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग टोहाना को पिछले 3 दिनों में 6 लोकेशन ऐसी मिली है जहां पर पराली जलाई गई है जिसको लेकर कृषि विभाग के द्वारा जांच का कार्य जारी है कृषि अधिकारी मुकेश मेहरा ने बताया कि पराली जलाने की घटना पर जुर्माना और F.I.R. दोनों ही कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर कमेटी में कृषि विभाग की तरफ से एक कर्मचारी एक पटवारी ग्राम सचिव कमेटी बनाई गई है वहीं ब्लॉक स्तर पर भी जांच कमेटी इस घटनाओं पर निगाह रखे हुए हैं उन्होंने किसानों से अपील की कि कोई भी किसान अपने खेतों में पराली ना जलाए जिससे वातावरण प्रदूषित हो उन्होंने किसानों से कहा हैं कि पराली जलाने से खेतों की उर्वरक क्षमता पर असर पड़ता है।

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular